Saturday, September 3, 2022

Manipur में JDU के 5 विधायक हुवे BJP में शामिल CM नीतीश कुमार को बहुत बड़ा झटका,

Manipur में JDU के 5 विधायक हुवे BJP में शामिल CM नीतीश कुमार को बहुत बड़ा झटका, मणिपुर में जेडीयू के 5 विधायकों ने बीजेपी में शामिल होने की बात की है जिससे सीएम नीतीश कुमार को जोरदार झटका लगा है। और आगे देखें पूरी खबर।


  हाइलाइट्स  


  • सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी को चेताया।
  • बिहार के जदयू के विधायक बीजेपी में हुए शामिल।
  • मणिपुर मणिपुर जदयू के 5 विधायक हुवे BJP में शामिल होने से नीतीश कुमार के चले निन्दा।

Manipur में JDU के 5 विधायक हुवे BJP में शामिल CM नीतीश कुमार को बहुत बड़ा झटका लगा। सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि किया उसकी साजिश है कि जीते हुए विधायकों को अपने पक्षों में शामिल कर रहे हैं उनका यह रुतबा ठीक नहीं है यह सब देखते हुए मणिपुर की जनता को एकजुट हो जाना चाहिए एवं सभी विपक्षी दलों को एक साथ होकर आगामी चुनाव 2024 मैं होने वाले सरकार का गठन सही ढंग से करें।

Manipur में JDU के 5 विधायक हुवे BJP में शामिल CM नीतीश कुमार को बहुत बड़ा झटका,

Manipur में JDU बिहार के मणिपुर जदयू विधायक से सीएम नीतीश कुमार ने बात की थी की वह एनडीए से अलग होना चाह रहे हैं इस पर उसने अपनी खुशी भी जाहिर किए थे और सभी राज्यों के पार्टी दलों से हमारी बात हो चुकी है ।


सभी ने इन पर अपना पक्ष रखा और खुशी जाहिर की इन छह विधायकों से भी बात होने पर इन लोगों ने भी खुशी जाहिर किया। लेकिन 2 दिन पहले या खबर आई की मणिपुर के पांच विधायक बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं। 


और उन पर उनका अपना सहमति है इससे पार्टी उपर से कोई जवाब नहीं था और बीजेपी का उसके ऊपर बहुत बड़ा हाथ है और वह अपने पक्षों में मिलाने का काम कर रही है।


बीजेपी दो तरफा गेम खेल रही है एक तरफ उसने जब पार्टी के सत्ता में धाकड़ जीते हुए विधायकों को कुछ नहीं दिया तो आप जाकर उन सभी विधायकों को अपने पक्ष में मिलाकर पार्टी को तोड़ना चाह रहे हैं।


मेरा देश की जनता से यही विनती है और विपक्षी दलों से आग्रह है कि सभी एक साथ मिलकर आए और आने वाली चुनाव 2024 में अपना योगदान एक अलग सरकार बनाने में दें।


No comments:

Post a Comment